जुबिली स्पेशल डेस्क
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक एक बार फिर अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई है और उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया है और जहां उनका इलाज चल रहा है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें कुछ दिक्कतें हो रही थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि निशंक 21 अप्रैल को कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए गए थे।
उधर उनकी तबीयत खराब होने की वजह से 12वीं की परीक्षा को लेकर जो ऐलान आज होना था उसे टाला जा सकता है। सीबीएसई 12वीं के लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य को सरकार आज कोई फैसला लेने वाली थी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इसको लेकर ऐलान करने वाले थे।
बताया जा रहा है कि राज्यों, शिक्षा बोर्डों के साथ हुई बैठक के बाद पीएम मोदी को एक रिपोर्ट देनी है। इसके बाद यह भी कहा गया था कि 12वीं की परीक्षा जरूर होगी।