जुबिली न्यूज डेस्क
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 01 फरवरी को संसद में देश का बजट पेश करेंगी। साल 2021-22 के इस बजट से वो उम्मीदों का पिटारा खोलेंगी! कोरोना की मार से लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को वित्त मंत्री कौन-सी वैक्सीन देती हैं, इस पर पूरे देश की निगाहें हैं।
आम बजट 2021 देश का पहला ऐसा बजट होगा जो पेपरलेस होगा। कोविड -19 महामारी के दौर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद में पेश करेंगी। इस बार वह स्वदेशी ‘बहीखाता’ की जगह एक टैबलेट में बजट लेकर आई हैं। उन्हें सोमवार सुबह लाल रंग के कपड़े के भीतर टैबलेट ले जाते हुए देखा गया। इस कपड़े पर सुनहरे रंग से राष्ट्रीय प्रतीक अंकित था। सीतारमण के साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर व मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे
सुबह 11 बजे वित्त मंत्री का संसद में बजट भाषण शुरू होगा। इस बजट को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं, वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी कह चुकी हैं कि इस बार का बजट पहले के सभी बजटों से अलग होगा।
#UnionBudget2021 को पेश करने संसद भवन पहुँचीं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman व श्री @ianuragthakur
| @FinMinIndia | pic.twitter.com/wTlUyp4TB1
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) February 1, 2021
Budget 2021 Date and Time: अगर आप भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण को देखना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि लाइव स्ट्रीमिंग कैसे और कहां देख सकते हैं।
यहां देखें लाइव
जुबिली पोस्ट के यू-ट्यूब चैनल पर
जुबिली पोस्ट के फेसबुक पेज पर