न्यूज डेस्क
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश करने के साथ ही इतिहास रचेंगी। देश 49 साल साल बाद किसी महिला को आम बजट पेश करते देखेगा। इससे पहले 28 फरवरी 1970 को इंदिरा गांधी को यह मौका मिला था। तब वह पीएम रहते हुए वित्त मंत्री का अतिरिक्त प्रभार देख रही थीं।
पहली फुल टाइम वित्त मंत्री के रूप के सामने कई चुनौतियां है। वह ऐसे समय बजट ला रहीं हैं जब अर्थव्यवस्था की स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है। रोजगार की कमी है और निवेश की गति मंद है। इससे पहले मोदी सरकार छह बजट पेश किए हैं।
मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में पांच लाख तक की आमदनी को टैक्स फ्री किया था। देखना होगा कि आम बजट टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स छूट 2.50 लाख आगे बढ़ेगी या नहीं?
इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब मंत्रालय पहुंचीं तो उन्होंने हर किसी को चौंका दिया। हर बार जब बजट की तस्वीर आती है तब वित्त मंत्री के हाथ में एक ब्रीफकेस रहता है। लेकिन इस बार कुछ अलग नजारा दिखा।
Finance Minister Nirmala Sitharaman, MoS Finance Anurag Thakur, Finance Secretary S C Garg, Chief Economic Advisor Krishnamurthy Subramanian and other officials outside Finance Ministry. #Budget2019 to be presented at 11 am in Lok Sabha today pic.twitter.com/oCyrMSNg7N
— ANI (@ANI) July 5, 2019
उनके हाथ में एक मखमली लाल कपड़ा था जिसमें बजट की कॉपी बंद थी। लाल कपड़े पर अशोक स्तंभ का चिन्ह बना हुआ है। निर्मला सीतारमण के साथ उनके जूनियर अनुराग ठाकुर और पूरी टीम मौजूद है।
वित्त मंत्री का कार्यक्रम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 बजे संसद के गेट नंबर 1 पर पहुंचेंगी। यहां उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी रहेंगे। इसके बाद बजट अप्रूवल के लिए 10.30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें औपचारिक तौर से बजट का अप्रूवल होगा। बजट से पहले वित्त मंत्री राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलने जाएंगी। इस तरह 11 बजे संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया जाएगा।