जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा को लेकर बड़ी ख़बर है. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने आज यानी 21 मार्च को इंटर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ बिहार इंटर के 13 लाख से अधिक छात्रों की किस्मत का फैसला भी हो गया है.
विद्यार्थियों को वेबसाइट पर जाकर, अपने रोल नंबर एवं जन्म तिथि की मदद से उसे देखना होगा. बता दें कि तकरीबन 13 लाख 18 हजार छात्र बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे.
जोकि 1 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गई थी. फिलहाल परीक्षा के नतीजों को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है, इसकी पूरी जानकारी आप यहां चेक करें.
83.7 प्रतिशत पास, तीनों संकाय का रिजल्ट जारी
बिहार बोर्ड इंटर नतीजों के अनुसार कुल 83.7 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की. बिहार के शिक्षा मंत्री ने इंटर में ऑर्ट्स, साइंस, कॉमर्स तीनों संकाय के नतीजे घोषित कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें-पहले दोस्ती प्यार फिर जंगल में गैंगरेप, तबियत बिगड़ने पर किया ये काम
इस वेबसाइट पर नतीजे जारी
बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे जारी कर दिए गए है. आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे उपलब्ध करा दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-गावों में बढ़ रहा है अस्वास्थ्यकर अल्ट्रा-प्रोसेस्ड भोजन का चलन