जुबिली न्यूज डेस्क
फिल्म एंटरनेटमेंट तो आपको याद ही होगा। इस फिल्म में एक कुत्ता जिसका नाम एंटरटेनमेंट था वह करोड़पति बन जाता है। फिल्म में एंटरटेनमेंट का मालिक ने अपनी सारी सम्पत्ति उसके नाम कर देता है, क्योंकि उसकी कोई औलाद नहीं होती।
लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसी ही एक घटना सामने आई है जिसमें मालिक ने अपने औलाद के रहते अपने कुत्ते के नाम आधी सम्पत्ति कर दी है।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के बाड़ीबाड़ा गांव में रहने वाले एक किसान ओम नारायण ने अपनी जायदाद का आधा हिस्सा अपने कुत्ते जैकी और आधा हिस्सा अपनी पत्नी चंपा के नाम कर दिया है।
यह खबर चर्चा में है। लोगों के जेहन में एक ही सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो ओम नारायण ने अपने बेटों की जगह कुत्ते और पत्नी के नाम सम्पत्ति कर दिया।
ये भी पढ़ें: बहू की शिकायत पर कोर्ट ने कहा- सास-ससुर के ताने शादीशुदा जीवन का हिस्सा
ये भी पढ़ें: किसानों के आंदोलन से हुआ 70 हजार करोड़ का नुकसान
ये भी पढ़ें: केरल के बीजेपी विधायक ने क्यों किया कृषि कानूनों का विरोध?
दरअसल किसान ओम नारायण ने यह फैसला पने बेटों के व्यवहार से दुखी होकर किया है। बताया जा रहा है कि किसान के बेटे अक्सर जमीन जायदाद को लेकर उनसे विवाद करते थे। जिसके चलते उन्होंने अपनी वसीयत में से अपने बेटे की जगह पालतू कुत्ते को जायदाद का हिस्सेदार बना दिया।
किसान ने कानूनी शपथ पत्र बनाकर अपने पालतू कुत्ते को वारिस घोषित किया है। 50 वर्षीय किसान ओम नारायण वर्मा ने अपनी वसीयत में लिखा है कि ‘मेरी सेवा मेरी पत्नी और पालतू कुत्ता करता है इसलिए मेरे जीते जी वह मेरे लिए सबसे अधिक प्रिय हैं।मेरे मरने के बाद पूरी संपत्ति और जमीन-जायदाद के हकदार पत्नी चंपा वर्मा और पालतू कुत्ता जैकी होगा। साथ ही कुत्ते जैकी की सेवा करने वाले को जायदाद का अगला वारिस माना जाएगा।
ओम नारायण ने दो शादी की थी। पहली शादी से उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। ओम ने अपनी सम्पत्ति का आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी के नाम किया है।
ये भी पढ़ें: आखिर चीन का झूठ सामने आ ही गया !
ये भी पढ़ें: एटा में पाकिस्तानी महिला बन गई प्रधान
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी नहीं, अब ये उद्योगपति है एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति