जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की इलाज के दौरान दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मौत हो गई. छोटा राजन को कोरोना से संक्रमित होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था.
वर्ष 2015 में इंडोनेशिया में गिरफ्तार होने के बाद से छोटा राजन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उसे 26 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया. जहां आज उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर के सलाहकार बने प्रशांत किशोर तो मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
यह भी पढ़ें : होम्योपैथिक दवा ने लील लिया पूरा परिवार
यह भी पढ़ें : …जब हजरतगंज कोतवाली में आयी बारात
यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण के साथ ही एक्शन में आ गईं दीदी
छोटा राजन की 26 अप्रैल को ही कोर्ट में पेशी थी लेकिन कोरोना से संक्रमित हो जाने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हत्या और वसूली जैसे 70 आपराधिक मामलों में आरोपित था छोटा राजन. पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में उसे उम्रकैद की सज़ा सुनाई जा चुकी थी.