Monday - 28 October 2024 - 8:28 PM

राहुल की किस शर्त से बचेगी गहलोत सरकार

जुबिली स्पेशल डेस्क

कांग्रेस अब राजस्थान में अपनी सरकार को बचाना चाहती है। इस वजह से अब सारी चीजों को ठीक किया जा रहा है। मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार जाती दिख रही थी लेकिन किसी तरीके से सरकार बची हुई है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। इस वजह से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने वक्त रहते ही राजस्थान का मामला सुलझाने में जुट गए है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को ठेंगा दिखाते हुए बीजेपी में शामिल हो गए और शिवराज को सत्ता पर दोबारा पहुंचा दिया। अब उसी तरह का मामला राजस्थान में भी देखने को मिल रहा था। राजस्थान में सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत के बीच रार तेज हो गई थी।

ये भी पढ़े : गहलोत हैं कांग्रेस के असली चाणक्य

ये भी पढ़े : सऊदी अरब की शान को कैसे लगा झटका?

ये भी पढ़े :  रिया चक्रवर्ती के हिडेन डेटा से खुलेंगे सुशांत केस के अहम राज

सचिन पायलट के बगावती होने पर कांग्रेस ने उनपर बड़ा एक्शन लेते हुए पहले उप मुख्यमंत्री पद से हटाया और उसके बाद उनसे राज्य कांग्रेस की कमान वापस ले ली।

इसके बाद से वहां पर सियासी घमासान तेज हो गया। इतना ही नहीं लग रहा था किसी भी वक्त गहलोत सरकार गिर सकती है लेकिन हालात बदल रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट दोबारा कांग्रेस के पाले में लौट सकते हैं। ऐसा इसलिए संभव लग रहा है कि सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से सोमवार को मुलाकात की। इसके बाद अब लगने लगा है कि गहलोत सरकार पर जो खतरा पिछले कई दिनों से मंडरा रहा था वो शायद खत्म हो जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक बातचीत अच्छी रही है और राहुल गांधी ने सचिन पायलट को भरोसा दिलाया है कि उनकी सारी शिकायतों का समाधान किया जाएगा लेकिन राहुल गांधी ने इस बैठक के दौरान सचिन पायलट के सामने एक शर्त भी रखी है। इस शर्त के अनुसार गहलोत सरकार किसी भी कीमत पर गिरनी नहीं चाहिए। जानकारी मिल रही है कि सोमवार रात तक पायलट जयपुर भी लौट सकते हैं।

उधर खबर है कि पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने मुख्यमंत्री निवास जयपुर पहुंचे हैं. इस मुलाकात से राजस्थान में सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।

 ये भी पढ़े:  IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ में शामिल हुई पंतजलि

ये भी पढ़े: कोरोना इफेक्ट : चार माह में ही खर्च हो गया साल भर का 45 फीसदी बजट

ये भी पढ़े: तो क्या तिब्बत में चीन भारत के लिए बना रहा है वाटर बम?

सचिन पायलट गुट के सभी विधायक सोमवार रात जयपुर के लिए रवाना होंगे. सचिन पायलट भी साथ में जयपुर आएंगे. रात 8:30 बजे की मीटिंग के बाद पायलट अपने विधायकों के साथ जयपुर रवाना होंगे। जयपुर रवाना होने की तैयारियां की जा रही हैं। इधर, पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने मुख्यमंत्री निवास जयपुर पहुंचे हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश की सरकार को गिराने में गहलोत सरकार में डिप्टी सीएम सचिन पायलट का सहारा लिया गया था लेकिन ऐसा हो नहीं सका और गहलोत सरकार अभी तक सत्ता में बनी हुई है। इतना ही नहीं राजस्थान के सियासी ड्रॉमे को और आगे न बढऩे दिया जाए, इसके लिए कांग्रेस ने फौरन एक्शन लिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com