स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत के खिलाफ अंडर-23 सीरीज के चौथे वन डे में बांग्लादेश के कप्तान सैफ हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
तीसरे वन डे में बड़ी जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया अंडर-23 के चौथे वन डे मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। राजधानी लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम पर चल रही अंडर-23 सीरीज में भारत ने अब तक दो मुकाबले जीते हैं जबकि बांग्लादेश ने एक मैच में जीत दर्ज की है। तीनों मैचों में बारिश मैच से प्रभावित रहा है। ऐसे में चौथे वन डे पर भी बारिश का साया मंडरा है। दूसरी ओर भारतीय टीम ने दूसरे मैच से सबक लेते हुए तीसरे वन डे में शानदार जीत दर्ज की थी और अब वह बुधवार को जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी।
भारतीय टीम ने हालांकि अब तक ऑलराउंडर प्रदर्शन किया है। उसकी बल्लेबाजी अब भी मजबूत लग रही है। बात अगर बल्लेबाजी की जाये तो सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (तीन मैचों में 53, 34,00) रन बनाये थे जबकि दूसरे आर्यन जुयाल (तीन मैचों में 51,69 ) रन बनाये थे।
ऐसे में उनसे अच्छे प्रदर्शन की एक बार फिर उम्मीद की जा रही है। दूसरी ओर कप्तान प्रियम गर्ग ने अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने केवल दूसरे मुकाबले में पचासा लगाया था। मधाव कौशिक व बीआर शरथ अभी लय में नजर आ रहे हैं। दोनों ने कई मौकों पर रन बनाये हैं।
जहां तक गेंदबाजी की जाये तो टीम इंडिया के पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज है जो अटल इकाना स्टेडियम की पिच पर कमाल कर सकते हैं। अभिषेक सेठ व अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों पर एक बार फिर नजरे होगी जिन्होंने तीसरे वन डे में घातक गेंदबाजी की थी।
अभिषेक सेठ ने तीसरे वन डे में तीन विकेट चटकाये जबकि अर्शदीप ने दो विकेट हासिल किया। वहीं बांग्लादेश की बात की जाये तो कप्तान सैफ हसन पर एक बार फिर नजर होगी क्योंकि उन्होंने दूसरे वन डे में 64 रन बनाये थे। हालांकि बांग्लादेश के पास कुछ अच्छे गेंदबाज है जो इस पिच पर घातक साबित हो सकते हैं। बांग्लादेश ने दूसरे वन डे में बेहद रोमांचक मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।
भारत : प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, मधाव कौशिक, बीआर शरथ, समर्थ व्यास, आर्यन जुयाल, ऋ त्विक राय चौधरी, कुमार सूरज, अभिषेक सेठ, शुभांग हेगड़े, हृतिक शोकीन, ध्रुशंत सोनी, अर्शदीप सिंह, कार्तिक त्यागी, हरप्रीत ब्रार।
बांग्लादेश : सैफ हसन (कप्तान), फरदीन हसन, महीदुल, यासिर अली चौधरी, अल अमीन, जाकिर हसन, जाकेर अली, अरीफुल हक, तनवीर इस्लाम, शेख मेहेदी हसन, मानिक खान, शफीकुल इस्लाम, सुमान खान, रोबिउल हक और शब्बीर हसन।