लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अभिषेक राय (106) के तूफानी शतक और शुभम तिवारी (73) व कन्हैया (49) की उम्दा बल्लेबाजी से गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने प्रथम श्री राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में दिव्ययुगाश्रम को 170 रन से हराते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
आरआर क्रिकेट ग्राउंड पर गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 332 रन का विशाल स्कोर बनाया। शुभम तिवारी (73) व कुशाग्र सिंह (16) की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की।
शुभम तिवारी ने 53 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके व एक छक्का भी जड़ा। इसके बाद कन्हैया ने 39 गेंदों पर 5 चौके व दो छक्के से 49 रन बनाए। निचले क्रम में अभिषेक राय ने मात्र 60 गेंदों पर 15 चौके व दो छक्के से 106 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली। दिव्ययुगाश्रम से अब्दुल बासित ने 3 जबकि आदर्श पाण्डेय व नमन सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए।
जवाब में दिव्ययुगाश्रम की टीम 29.4 ओवर में 162 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज अविनाश यादव 4 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए। उनके जोड़ीदार निलोय चक्रवती ने 39 रन जोड़े जबकि प्रद्युम्न यादव ने 25 रन बनाए।
मानस ने 15, रणवीर सिंह ने 28 व आदर्श पाण्डेय ने 22 रन का योगदान किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ से अतुल विश्कर्मा ने 50 रन देकर चार विकेट हासिल किए। आदित्य सिंह को 3 जबकि अभिषेक राय को दो विकेट मिले।