लखनऊ। हिमांशु द्विवेदी और विशेष आनंद की घातक गेंदबाजी के बदौलत कुहु स्पोट्र्स ने अंडर-16 सुधीर कप के दो दिवसीय खिताबी मुकाबले में स्पोट्र्स कॉलेज को 188 रन के भारी अंतर से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। इससे पूर्व बुधवार को कुहु स्पोट्र्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78.4 ओवर में 368 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। 369 रनों के लक्ष्य का पीछा करने गुरुवार को उतरी स्पोट्र्स कॉलेज की टीम 51.2 ओवर में 180 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। स्पोट्र्स कॉलेज की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक(13) रन बनाये जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज शिवम (07) रन का योगदान दे सके।
उसके तीन विकेट 54 रन पर गवा दिया था। इसके बाद खुशवागर सिंह (53) व शुभम तिवारी (74) रन की पारी से किसी तरह से 150 का स्कोर पार किया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस तरह से स्पोट्र्स कॉलेज की पूरी टीम 51.2 ओवर में 180 के ऑलआउट हो गई। सर्वश्रेष्ठï बल्लेबाज का खिताब कुहु स्पोट्र्स के अंश चौधरी को दिया गया। बेस्ट विकेटकीपर के रूप में शुभम तिवारी को चुना गया।
मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अतुल विश्वकर्मा को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज यासीर तारिक (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)जबकि सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक के रूप में जयप्रकाश गुप्ता (सीएसडी सहारा)को चुना गया। टूर्नामेंट का समापन बड़े भव्य रूप में फाइनल मैच के साथ हुआ। फाइनल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह, पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अशोक मल्होत्रा एवं अभिजीत सरकार, हेड-कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस, कार्पोरेट रिलेशंस, स्पोट्र्स एवं -गार्जियन-मीडिया, सहारा इंडिया परिवार जो कि सीनियर वाईस प्रेसीडेंट-उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एशोसियेशन, वाईस प्रेसीडेंट क्रिकेट एशोसियेशन लखनऊ और इलेक्टेड एग्ज़ीक्यूटिव मेम्बर, इंडियन ओलम्पिक एशोसियेशन भी हैं, तथा सहारा ग्लोबल एकेडमी की फाउण्डर एवं सहारा इंडिया परिवार की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर वर्कर कुमकुम रॉय चौधरी की रिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।