जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ जिले के अंडर 16 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए क्रिकेट ट्रायल का आयोजन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ करने जा रहा है। ट्रायल 26 से 29 जून, सुबह 07:00 बजे से डॉ अखिलेश दास स्टेडियम, बीबीडी विश्वविद्यालय, फैजाबाद रोड लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।
केवल वे खिलाड़ी जिन्होंने U.P.C.A/C.A.L खिलाड़ी पंजीकरण फॉर्म 2022-23 दाखिल किया है, वे ट्रायल के लिए पात्र होंगे। चेस्ट नंबर 25 जून 2022 तक सीएएल कार्यालय, बीबीडी बैडमिंटन अकादमी, विपिन खंड, गोमतीनगर, लखनऊ में पिकअप के लिए उपलब्ध हैं।
चेस्ट नंबर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित किए जा रहे हैं। खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए पीयूष पांडेय समन्वयक/चयनकर्ता को रिपोर्ट करना आवश्यक है।
- ट्रायल शेड्यूल
- 26 जून 2022 चेस्ट नंबर 1 से 250
- 27 जून 2022 चेस्ट नंबर 251 से 500
- 28 जून 2022 चेस्ट नंबर 501 से 750
- 29 जून 2022 ट्रायल का दूसरा राउंड