जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. ब्रिटेन में कोरोना की नई लहर के बाद भारत सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसम्बर तक प्रतिबन्ध लगा दिया है. कोरोना के नये मामलों को देखते हुए यूरोप ने खुद को ब्रिटेन से अलग कर लिया है. भारत के अलावा कई देशों ने ब्रिटेन के लिए अपनी हवाई उड़ानों को पूरी तरह से रोक दिया है. ब्रिटेन में जो नई लहर सामने आयी है उसे बेकाबू माना जा रहा है.
ब्रिटेन में कोरोना की नई लहर को देखने के भारत सरकार ने यह फैसला लिया है कि आने वाली 31 दिसम्बर तक ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स निलम्बित रहेंगी. यह फैसला 22 दिसम्बर से लागू हो जाएगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि अब से 22 दिसम्बर रात 12 तक आने वाली उड़ानों से भारत आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से की जायेगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से यह मांग की थी कि ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी जाए. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस में जो नया बदलाव आया है उसमें कोरोना बहुत तेज़ी से फैलता है.
ब्रिटेन में कोरोना का जो नया स्वरूप सामने आया है वह 70 फीसदी ज्यादा खतरनाक है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकाक ने भी कोरोना के इस नये रूप को बेहद गंभीर माना है. यह रूप कितना खतरनाक है, यह जानलेवा है या नहीं है इस पर अभी विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
दरअसल ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस का जो नया प्रकार सामने आया है उसे बेकाबू कहा जा रहा है. यह बहुत तेज़ी से फैलता है और इस प्रकार को नियंत्रण में कर पाना बहुत मुश्किल है. यही वजह है कि इटली, बेल्जियम, जर्मनी, बुल्गारिया, डेनमार्क, आयरिश, तुर्की, कनाडा और आयरिश रिपब्लिक ने ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है.
यह भी पढ़ें : रामपुर के हुनर हाट में स्वदेशी कलाकारों की कला की शानदार नुमाइश
यह भी पढ़ें : शाह का एलान वैक्सीन आने के बाद CAA के नियम बनायेगी सरकार
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को फर्जी लाइसेंस से उड़ा रहा था पायलट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
जानकारी के अनुसार हांगकांग, इजराइल, ईरान, मोरक्को, कुवैत, अर्जेंटीना और क्रोएशिया ने भी ब्रिटेन यात्रा पर पूरी तरह से पाबंदी लगाते हुए विमानों की आवाजाही को रोक दिया है. उधर ब्रिटेन में भी सरकार ने लॉकडाउन लागू कर दिया है.