जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीते कुछ दिनों से शिवपाल सिंह यादव सुर्खियों में है। दरअसल चुनाव से ठीक पहले शिवपाल यादव और अखिलेश यादव एक हो गए है। इसका नतीजा यह रहा कि विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एक मजबूत दावेदारी पेश कर रही है।
यूपी में तीन चरण हो चुके हैं और अगले चरण की तैयारी में सपा जुट गई है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव को अपना स्टार प्रचारक बनाया है। अब बाकी चरणों के लिए शिवपाल यादव सपा के लिए प्रचार करते नजर आयेंगे।
भले ही शिवपाल यादव की अपनी पार्टी हो लेकिन वो अब पूरी तरह से अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहे हैं और बीजेपी को लगातार आइन दिखाते नजर आ रहे हैं।
शिवपाल यादव ने दावा किया है इस बार यूपी में सपा की सरकार बन रही है और अखिलेश यादव यूपी के सीएम बनने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया है कि हमारा पूरा परिवार एकजुट हो गया है, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने मुझे अपने बगल में बैठा लिया है. अखिलेश यादव के नेतृत्व में बना गठबंधन 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने जा रहा है और प्रचंड बहुमत के साथ अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी बड़ी नसीहत
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर अब अमेरिका से आई प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें : यूपी में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल
समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से पास लिस्ट भेजी है। इस लिस्ट में शिवपाल यादव का नाम स्टार प्रचारकों में भेजा गया है। इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव ,किरन मय नंदा, प्रो रामगोपाल यादव और डिंपल यादव जैसे बड़े चेहरे शामिल है। बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी गई है।’