Tuesday - 11 February 2025 - 10:40 PM

यूनानी स्कॉलर्स एसोसिएशन ने मनाया वर्ल्ड यूनानी डे, पुणे व भोपाल के डॉक्टर सम्मानित किये गये

लखनऊ। यूनानी स्कॉलर्स एसोसिएशन ने आज यहां निरालानगर में वर्ल्ड यूनानी डे के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया।

हकीम अजमल खॉ के जन्मदिवस पर मनाये जाने वाले यूनानी डे पर हुये इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डॉ० अरशद जमाल लारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर पुणे के डॉ० मस्तान अकबर शेख एवं भोपाल के डॉ० सय्यद मोहम्मद अब्बास जैदी को हकीम अजमल खाँ अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया।

गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर प्रख्यात पेट रोग विशेषज्ञ डॉ० दीपक कुमार, प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० साजिद अन्सारी, डॉ० नफीस, डॉ० सिकन्दर हयात, एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ० अरशद उस्मानी सहित लखनऊ एवं आसपास के क्षेत्रों के कई यूनानी चिकित्सकों तथा यूनानी स्कॉलर्स एसोसिएशन के नेशनल प्रेसीडेंट डॉ० मोहम्मद आमिर जमाल, सेक्रेटरी डॉ० जुहैर कमाल, डॉ० मुख्तार अहमद, डॉ० इमरान अंसारी, डॉ० फैजान, डॉ० परवेज़, डॉ० इसरार अहमद, डॉ० रियाजुद्दीन एवं बाराबंकी की यूनानी स्कॉलर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ० ए०एच० उस्मानी ने इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com