Sunday - 3 November 2024 - 1:16 PM

अंपायर स्कूल शिक्षा कार्यक्रम का संपन्न, क्रिकेट के नए नियम अंपायर और स्कोरर को बताया गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कमला क्लब में प्रदेशी अंपायर व स्कोरर शिक्षा कार्यक्रम का समापन हो गया है। यह कार्यक्रम 10 दिनों तक चला। इसमें विभिन्न जिलों से आए 119 अंपायर और 45 स्कोरर भाग लिया। कार्यक्रम में लोगों को क्रिकेट के नए नियमों से अवगत कराया जाएगा।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी तालिब खान ने इस पूरे कार्यक्रम के पूरे होने पर बताया कि ये कार्यक्रम दो चरणों में पूरा किया गया है। पहले चरण में स्थानीय अम्पायर और स्कोरर को पढ़ाई कराई गई है।

जबकि इसके बाद बाहर जिलों से आने वालों को 3 दिन पढ़ाई कराई गई है। तालिब खान ने आगे बताया कि इसके बाद इनका 2 दिन प्रेक्टिकल भी होगा। इसके बाद सबकी एक साथ परीक्षा आयोजित कराई गई है।

बीसीसीआई अंपायर कमेटी के चेयरमैन अमीश साहेबा ने भी इस कार्यक्रम पर रौशनी डालते हुए कहा कि मौजूदा वक्त में स्कोरिंग पूरी तरह से बदल गई है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट के नए नियमों के बारे में जानकारी देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दस दिन चले इस कार्यक्रम में उन्होंने क्रिकेट के नए नियमों से लोगों को अवगत कराया है। उन्होंने लोगों को बताया है कि कैसे कितना फास्ट काम करना पड़ता है।

इसके आलावा बदलते नियमों के साथ-साथ अब खुद को भी अपग्रेड करना बहुत जरूरी है। ऑनलाइन स्कोरिंग बहुत मायने रखती है। इसी तरह अंपायर की भी भूमिका बड़ी अहम होती है। वही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के शिक्षक पी जयपाल ने भी इस दौरान अम्पायरों को कुछ अहम जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि अगर आपका थोड़ा सा भी ध्यान हटा और बड़ी चूक रहने का खतरा रहता है। इसलिए स्कोरर को हमेशा मैच के दौरान बहुत सावधान रहना बेहद जरूरी है। पूरी जिम्मेदारी के साथ इस को संभालना पड़ता है। आपकी एक चूक सामने वाली टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता, सुरजीत श्रीवास्तव, सचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव, अंपायर कमेटी के चेयरमैन बीडी शुक्ला, अखिलेश त्रिपाठी, विजय कुमार, अनुराग राठौर, रीता डे, एपी सिंह, एसपी सिंह आदि मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com