जुबिली न्यूज डेस्क
प्रयागराज. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल शूटआउट केस में प्रयागराज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को पुलिस ने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल समेत कई हॉस्टल में छापेमारी की ताकि बाहर का कोई युवक आकर हॉस्टल में ना रुक सके.
कार्रवाई के दौरान पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल मुस्लिम हॉस्टल में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. बता दें कि पुलिस का कहना था कि इसी मुस्लिम हॉस्टल में उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश रजी गई थी.
ये भी पढ़ें-Umesh Pal Hatyakand: उस्मान की अजीब है कहानी, पीठ पर मारी थी गोली
बता दें कि इसी हॉस्टल से पुलिस ने आरोपी सदाकत खान को गिरफ्तार किया था. सर्च के दौरान पुलिस को पता चला था कि मुस्लिम हॉस्टल में कई छात्र अवैध रूप से रह रहे थे. बता दें कि है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. शूटआउट कांड में उमेश पाल को मिले तो सरकारी गनर संजय निषाद और राघवेंद्र निषाद की भी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-तिहाड़ में मनेगी सिसोदिया की होली