जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सरेआम हत्या के मामले में आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद पर सवाल उठ रहा है।
हालांकि अब समाजवादी पार्टी लगातार इस मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला रही है। कल ही रामगोपाल यादव ने यूपी पुलिस और योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपाको निशाने पर लिया है और जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रयागराज हत्याकांड में मृतक भाजपा का सदस्य था व पैसे के मामले में जिसका नाम आ रहा है, वह भी भाजपा के ही मंत्री हैं।
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘इलाहाबाद हत्याकांड में मृतक भाजपा का सदस्य था व पैसे के मामले में जिसका नाम आ रहा है वो भी भाजपा के ही मंत्री हैं। आखिर मुठभेड़ करके सरकार कौन सा राज छुपा रही है? अब जो भाजपा की छवि की मिट्टी-पलीद कर रहे हैं, वो भाजपाई कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे या मंत्री-पद से हटाएं जाएंगे?
कल ही रामगोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में बड़ा दावा कर डाला था। उन्होंने कहा था कि अतीक के एक लडक़े की हत्या हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाये हैं।
उन्होंने कहा कि कहा कि प्रयागराज की घटना में असल आरोपी नहीं मिल रहे हैं, दबाव है कि मारो जो पकड़ में आ जाएगा उसको मार देंगे, अतीक अहमद के स्कूल में पढऩे वाले दो लडक़ों को तो पहले ही दिन पकड़ ले गए, उनमें से एक की हत्या हो जाएगी… आप देख लेना।
प्रयागराज में उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है।
इससे पहले यूपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी का एनकाउंटर में ढेर हो गया था जबकि बाकी तलाश तेज हो गई थी। पुलिस की माने तो ये एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया था । बाकी आरोपियों को जल्द पकडऩे का दावा किया जा रहा था ।
जिस दिन उमेश पाल की हत्या हुई उस दिन एक क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था। इस कारा को अरबाज चला रहा था और पुलिस ने आज उसको ढेर कर दिया है।