Monday - 28 October 2024 - 4:41 AM

चमकी बुखार व नर कंकाल का क्या है कनेक्शन

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

बिहार के मुजफ्फरपुर का श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अब तक केवल चमकी बुखार के लिए एकाएक सबकी नजरों में आ गया था लेकिन अब इसी अस्पताल के पीछे नर कंकालों मिलने के बाद हडक़म्प मच गया है।

सवाल यह है कि यह नर कंकाल यहां कैसे आये। कयासों का बाजार भी काफी गर्म है। जानकारी के मुताबिक चमकी बुखार को लेकर सरकार जो आंकड़े जनता के सामने पेश कर रही है वह शायद सही नहीं है।

यह भी पढ़े : दम तोड़ते मासूम और स्वास्थ्य मंत्री का मैच का स्कोर पूछना

नर कंकाल मिलने से नीतीश सरकार पर भी कठघरे में खड़ी नजर आ रही है। माना जा रहा है कि चमकी बुखार से हर दिन सात-आठ मौते हो रही है और सरकार इन मौतों को छुपाने की कोशिश में भी लगी हुई लेकिन अस्पताल के पीछे नर कंकालों के मिलने से ये साफ पता लग रहा है मौतों को लेकर नीतीश सरकार गलत आंकड़ा पेश करने में लगी हुई है।

चमकी बुखार ने उड़ा दी नीतीश सरकार की नींद

बिहार में चमकी बुखार अब काल बन गया है। चमकी बुखार की वजह से बिहार में मौत का तांड्व देखने को मिल रहा है। आलम तो यह है कि चमकी बुखार की वजह से अब नीतीश सरकार भी सवालों के घेरे में है।

यह भी पढ़े : तो क्या वाकई लीची ले रही है बिहार के बच्चों की जान !

हालांकि इस मामले में अब भी विपक्ष शांत नजर आ रहा है लेकिन नीतीश सरकार के लिए चमकी बुखार अब सबसे बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है क्योंकि हर दिन इस बुखार से सात से आठ बच्चे मर रहे है और सरकार इसपर कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रही है।

नर कंकाल मिलने से भी नई परेशानी में बिहार सरकार

एक न्यूज एजेंसी ने वहां पर नर कंकाल मिलने का खुलासा किया है। इसके बाद लगातार वहां पर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है। अस्पताल के पीछे नर कंकालों के टुकड़े मिले है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन की नींद उड़ गई है। मीडिया के पहुंचने से भी वहां पर अस्पताल प्रशासन का जवाब देते नहीं बन रहा है। इस पूरे मामले में जांच कराने की बात कही जा रही है।

श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एसके शाही ने कहा कि पूरा मामला पोस्टमार्डम डिपार्टमेंट प्रिंसिपल के अधीन में आता है। ऐसे में जांच के लिए समिति बनाने के लिए कहा जायेगा।

उधर नरकंकाल के टुकड़ों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों के बीच बहस भी देखने को मिल रही है। कुछ लोगों का कहना है कि इस नरकंकालों का सच यही है सरकार मौतों के आंकड़ों में फेरबदल कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com