जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने दिल्ली के पास पिछले कई दिनों से लगातार जारी किसान आंदोलन के संदर्भ में आज कहा कि यह अपनी बात रखने का सरकार और किसान, दोनों के पास ही बेहतर अवसर है।w
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान किसान आंदोलन से जुड़े सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि लगभग 30 सालों बाद किसान इस तरह एक जगह एकत्रित हुए हैं।
ये भी पढ़े: शिवराज ने इस मामले में एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए
ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले ये खिलाड़ी हुई कोरोना की शिकार
ये भी पढ़े: बंगाल चुनाव को लेकर EC ने उठाया ये कदम
ये भी पढ़े: हवा में झूमी सारा अली खान, देखें वीडियो
सरकार को अपनी बात किसानों तक और किसानों को अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि लेकिन इस मामले में हठ और अहंकार छोडना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस मामले में इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगी।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा राम मंदिर मामले में पूर्व में एकत्रित किए गए चंदे का हिसाब मांगने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे बहुत ही योग्य और अनुभवी नेता हैं, लेकिन उनका उनकी जुबान पर नियंत्रण नहीं है। इसलिए वे कांग्रेस में भी वह मुकाम हासिल नहीं कर पाए, जिसके वे हकदार हैं।
भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भोपाल में उमा के पड़ोस में आवास आवंटित होने संबंधी सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बेहद सौम्य, सरल और बेहतर व्यक्ति हैं और उन्हें खुशी है कि वे उनके पड़ोस में रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिंधिया के साथ उनके मधुर संबंध हैं और जब भी उन्हें कोई परेशानी आएगी, तो वे आगे खड़ी होंगी।
ये भी पढ़े: बुंदेलखंड की ग्रामीण आबादी पर क्यों हो रहा ड्रोन सर्वेक्षण
ये भी पढ़े: अब इस मशहूर गायक ने छोड़ी दुनिया