Monday - 28 October 2024 - 2:44 PM

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस को बताया आतंकी देश, कहा-ना भूलेंगे, ना माफ करेंगे

जुबिली स्पेशल डेस्क

रूस लगातार यूक्रेन पर अपना शिकंजा कसता जा रहा है। आलम तो ये हैं कि रूस ने अब यूक्रेन को चारों तरफ से घेर लिया है और लगातार बमबारी कर रहा है। हालांकि रूस के हमलों का जवाब देने के लिए यूक्रेन भी पीछे नहीं है।

दोनों देशों के बीच छह कड़ी चुनौती देता नजर आ रहा है। यूक्रेन को अब कई देशों से मदद मिल रही है। इसके साथ ही दुनिया के कई देश अब समर्थन में आकर खड़े हो गए है जबकि रूसको अलग-थलग करने के लिए कई देश तैयार है।

उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस को एक बार चेताया है। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस को आतंकी देश करार दिया है। उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए कह कि उसने वॉर क्राइम किए हैं।

इसके लिए रूस को न माफ किया जाएगा और न ही इन ज्यादतियों को भूला जाएगा। उन्होंने कहा कि रूस की ओर से मिसाइल हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों में 16 बच्चे भी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को मारकर पुतिन ने युद्ध अपराध किया है और उन्हें इसका करारा जवाब मिलेगा। रूस की ओर से प्रशासनिक और रिहायशी इलाकों पर हमले किए जा रहे हैं।

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चरम पर पहुंच गया है। अमेरिका समेत यूरोपीय देश इस युद्ध को रोकने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

वहीं सैटेलाइट इमेजरी कंपनी मैक्सर टेक्नॉलजी ने कहा है कि पहले रूसी सैनिकों का हथियारबंद काफिला यूक्रेन की ओर 27 किलोमीटर लंबा था, जो अब 60 किलोमीटर से अधिक हो गया है।

मैक्सर ने कहा है कि नई तस्वीरों से साफ होता है कि दक्षिणी बेलारूस में भी रूसी सैनिक और हेलिकॉप्टर मौजूद हैं, जो यूक्रेन की सीमा से महज 20 किलोमीटर की दूरी  की दूरी पर है।

यह भी पढ़ें :  योगी ने मायावती पर कसा तंज, कहा-ये बीएसपी है या मुस्लिम…

यह भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए विदेश जायेंगे ये चार केंद्रीय मंत्री 

इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने सीएनबीसी को दिए साक्षात्कार में कहा है कि उनका देश आत्मसमर्पण नहीं करेगा।

कुलेबा ने कहा, ”यूक्रेन कूटनीतिक समाधान के लिए तैयार है लेकिन हम न तो सरेंडर करेंगे और न ही उनकी शर्तों के सामने झुकेंगे।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com