जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जंग को तीन दिन होने जा रहे हैं। जहां एक ओर यूक्रेन रूस को रोकने के लिए पूरा जोर लगा रहा है तो दूसरी ओर रूसी सैनिकयूक्रेन की धरती को तहस-नहस करने में लग गए है लेकिन यूक्रेन से साफ कर दिया है कि वो इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं और आखिरी दम तक लड़ते रहेगे।
यूक्रेन के लोग अब खुद हथियार उठाकर अपनी सुरक्षा और रूस को जवाब देने में लगे हुए है। इसका ताजा उदाहरण है यूक्रेन की सांसद किरा रुडिक, जिन्होंने रूस से लडऩे की तैयारी कर डाली है और उसको जवाब देने के लिए खुद हथियार उठा लिया है। यूक्रेन की सांसद किरा रुडिक ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है और ट्वीट करते हुए लिखा है कि यूक्रेन का हर पुरुष और महिला रूसी दमनकारियों के आगे हथियार उठाने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें : कच्चा तेल 100 डॉलर के पार जाने से भारत में बढ़ सकती है 1% मंहगाई : रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : यूक्रेन-रूस जंग की आंच पहुंची फिरोजाबाद, 1200 करोड़ के नुक्सान के आसार
यह भी पढ़ें : यूक्रेन : राजधानी कीव की सड़कों पर छिड़ी जंग
उनकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कलाश्निकोव राइफल के साथ रूडिक की तस्वीर 25 फरवरी को पोस्ट करने के बाद ट्विटर पर वायरल हो गई है।
उधर रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि हमले में शामिल रूस के 3500 सैनिक मारे गए हैं और 200 को बंदी बनाया गया है।
यूक्रेन की सेना ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी है। सेना ने कहा है कि रूस अब तक 14 एयरक्राफ्ट, 8 हेलिकॉप्टर और 102 टैंक खो चुका है। हालांकि रूस ने अभी तक ऐसे किसी भी नुकसान की जानकारी नहीं दी है।
कीव में गिरे दो मिसाइल
यूक्रेन की राजधानी कीव के दक्षिण पश्चिम में शनिवार सुबह दो मिसाइल हमले होने की खबर है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इनका निशाना क्या था।
यह भी पढ़ें : भारत ने युद्ध के बीच यूक्रेन से 470 छात्रों को निकाला
यह भी पढ़ें : कोर्ट ने माना कि लिएंडर पेस ने गर्लफ्रेंड के साथ की हिंसा
समझा जाता है कि इस रिपोर्ट का संबंध यूक्रेन में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर से हो सकता है जिसमें कीव में एक रिहाइशी इमारत एक तरफ से ध्वस्त दिखाई दे रही है।