जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस और यूक्रेन के बीच अभी तक जंग खत्म नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच जंग और तेज हो गई है। हालात अब और ज्यादा खराब होते हुए नजर आ रहे हैं।
रूस किसी भी तरह से यूक्रेन को देश के नक् शे से हटाने पर तुला हुआ है लेकिन यूक्रेन उसे होने नहीं देंगा। इस वजह से वो अब तकरूस के हर हमले का जवाब दे रहा है। इंटरनेशनल मीडिया की माने तो जहां एक रूस के ऊपर यूक्रेन ने अब तक का सबसेबड़ा हमला किया है।
इस हमले को तब अंजाम दिया गया जब नये साल पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नए साल पर देशवासियों को संदेश दे रहे थे। मीडिया रिपोट्र्स की मो तो मध्यरात्रि से ठीक पहले हुए इस हमले में सैकड़ों रूसी सैनिकों को मारे जाने की खबर है। यह हमला डोनबास क्षेत्र में रूसी सैनिकों की बैरक में हुआ है।
बताया जा रहा है कि उस वक्त राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जब रूस के लोगों के लिए नए साल का संदेश रिकॉर्ड कर रहे थे।वहीं, यूक्रेन ने 400 रूसी सैनिकों की मौत दावा किया है, जबकि 300 अन्य के घायल होनेकी बात कही गई है। रूस की तरफ से सिर्फ इतना कहा गया है, कई लोगों की जान गई है। जनरल एसवीआर के टेलीग्राम चैनल की रिपोर्ट्स के मुताबिक पुतिन ने 1000 एफएसबी सीक्रेट सर्विस अफसरों को खोया है।
बता दे कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि उनका देश, यूक्रेन में संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म करने का लक्ष्य बना रहा है और यह लड़ाई जल्द से जल्द खत्म होनी चाहिए। गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए पुतिन ने कहा, “हमारा लक्ष्य इस संघर्ष को खत्म करना है।
हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि यह सब समाप्त हो जाए और ऐसा जितनी जल्दी हो, उतना अच्छा है।”
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि मैं पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हूं, अगर वे वास्तव में युद्ध को समाप्त करने का रास्ता तलाशना चाहते हैं और उनकी रूचि इस संबंध में निर्णय लेने की है क्योंकि उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। बाइडेन ने कहा कि ‘इस युद्ध को समाप्त करने का एकमात्र और तर्कसंगत तरीका है कि रूस, यूक्रेन से बाहर निकले।