जुबिली न्यूज डेस्क
रूस की मदद करने को लेकर अमेरिका चीन को कई बार चेतावनी दे चुका है। रूस को लेकर चीन अब तक चुप्पी साधे हुए था लेकिन अमेरिका की चेतावनी के बाद इस पर उसकी प्रतिक्रिया आई है।
अमेरिका में चीन के राजदूत ने कहा है चीन रूस को यूक्रेन के खिलाफ़ युद्ध में हथियार या गोला-बारूद के ज़रिए कोई मदद नहीं करेगा। इसके साथ ही चीन दोनों देशों के बीच जारी ‘संकट को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।’
यह भी पढ़ें : असम के सीएम ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को क्या चुनौती दी?
यह भी पढ़ें : विधान परिषद चुनाव में अपने पुराने M-Y फॉर्मूले पर लौटी सपा
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी
दरअसल, शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि चीन, रूस की युद्ध में मदद करता है, उसे सैन्य साजो सामान देता है, तो उसे इसके “परिणाम” भुगतने होंगे।
अमेरिका में चीन के राजदूत किन गैंग की ये टिप्पणी जो बाइडन के बयान के बाद सामने आई है।
चीन ने पिछले हफ्ते सामने आई उन रिपोर्टों का खंडन किया जिसमें कहा गया है कि वह रूस को हथियार देने में कोताही नहीं बरतेगा, हालांकि चीन, यूक्रेन पर रूस के हमले की आलोचना करने से बचता रहा है।
अमेरिकी चैनल सीबीएस से बात करते हुए गैंग ने कहा कि पश्चिम देशों की ओर से की गई सार्वजनिक निंदा से कोई “मदद नहीं मिलेगी” बल्कि यहां “अच्छी कूटनीति” की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी के मामले में फंसे राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बेटे, FIR दर्ज
यह भी पढ़ें : पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं इसराइल के प्रधानमंत्री
यह भी पढ़ें : कर्नाटक में अब स्कूल में गीता पढ़ाने को लेकर बहस, जानिए क्या है पूरा मामला?