जुबिली न्यूज़ डेस्क
यूक्रेन में एक विमान हादसे का शिकार हो गया। इस विमान हादसे में 25 लोगों की मौत हो गयी है। हादसा बीती देर रात हुआ। यह विमान यूक्रेन की वायुसेना का बताया जा रहा है। इस विमान में क्रू सहित खरकीव एयर फोर्स यूनिवर्सिटी के 27 कैडेट्स जवान सवार थे। वहीं यह प्लेन ट्रेनिंग उड़ान पर था। हादसे में बचे दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में खारकीव इलाके में हुई है। इस हादसे की पुष्टि यूक्रेन के एक मंत्री ने की है। उप गृह मंत्री एंटोन गेराशेंको ने कहा कि हादसे में 25 लोग मारे गए हैं जबकि दो घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि घायल लोग लापता हैं, जिनकी खोज जारी है। ट्रांसपोर्ट प्लेन में 28 लोग सवार थे। इनमें से 21 मिलिट्री स्टूडेंट्स थे जबकि 7 विमान के क्रू के सदस्य थे। हालांकि अभी हादसे की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है।
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि वह आज हादसे के इलाके का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति ने फेसबुक पर लिखा है कि हम सभी परिस्थितियों और त्रासदी के कारणों की जांच के लिए तत्काल एक आयोग का गठन कर रहे हैं।
#Ukraine: At least 22 people killed, two injured in military #planecrash near Kharkiv
https://t.co/CbakiCEf2h pic.twitter.com/P78mWz1A6A
— Ramdas Tambe (Reporter Today News) (@ramdastambe8888) September 26, 2020
इसके अलावा खरकीव के गवर्नर ओलेक्सी कुचेर ने कहा, ‘शुरुआती जांच में पता चला है कि एक पायलट ने हादसे से पहले इंजन में खराबी की सूचना दी थी।’ जबकि चश्मदीदों का पत्रकारों से कहना है कि उन्होंने एक शख्स को आग की लपटों में मलबे से निकलते हुए देखा था।