न्यूज डेस्क
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) 2019 के लिए आवेदन खोल दिए हैं। 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पीसीएस-जे प्री परीक्षा का आयोजन देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार में विभिन्न केंद्रों पर होगा।
जो अभ्यर्थी पूर्व की परीक्षा में वन टाइम रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, उन्हें अब दोबारा पंजीकरण की जरूरत नहीं है। सीधे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड फीड करने के बाद नई भर्ती का आवेदन कर सकेंगे।
कुल पद
आवेदन का शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 173.60 रुपये है
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 83.60 रुपये है।
वेतनमान और पेंशन
27, 700 – 770 – 33,090 – 920 – 40,450 – 1080 – 44,770 अंशदायी पेंशन योजना
अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं
सेवा में सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को
(क) उत्तराखण्ड में विधि द्वारा स्थापित अथवा निमित्त राज्यपाल द्वारा मान्य भारत के किसी विश्वविद्यालय का विधि स्नातक होना चाहिए।
(ख) देवनागरी लिपि में हिंदी का सम्यक ज्ञान होना चाहिए।
(ग) कंप्यूटर संचालन का आधारभूत ज्ञान होना चाहिए।
महत्वपूर्ण डेट
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 21 जून (रात्रि 11:59:59)
परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 21 जून (रात्रि 11:59:59)
यहां करे आवेदन http://www.ukpsc.gov.in/