जुबिली स्पेशल डेस्क
जहां एक ओर इंडिया में प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है तो दूसरी ओर ब्रिटेन में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। हालात काफी खराब हो गए है।
इतना ही नहीं लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है और देश में इमरजेंसी की भी घोषणा कर दी गई है। ब्रिटेन की मीडिया की माने तो यहां का तापमान लगातार बढ़ रहा है और मंगलवार (19 जुलाई, 2022) को यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जिसके दिन तक और ज्यादा बढऩे का अनुमान है।
मौसम विभाग ने इस पर मीडिया को बताया कि 39.1C (102.4F) रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया, जिसने गर्मी का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2019 में 38.7C तापमान दर्ज किया गया था। ब्रिटेन में हीटवेव से हवाईअड्डे के रनवे और रेल पटरियां क्षतिग्रस्त होने की खबर है।
यह भी पढ़ें : तो क्या नरिंदर बत्रा के IOA से इस्तीफा की ये हैं असली वजह?
यह भी पढ़ें : SEX वर्कर्स को लेकर SC ने क्या जारी किए सख्त निर्देश?
गर्मी की वजह से लोगों को सख्त चेतावनी में कहा गया है किसी तरह का ट्रैवल न करे और अपने घर में रहे।उड़ानें और ट्रेनें रद्द होने की संभावना भी बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिक रचेल आयेर्स ने आज मीडिया से बातचीत में बताया कि गर्मी की वजह से कुछ सडक़ों को बंद किया जा सकता है और उड़ानें एंव ट्रेनें भी रद्द की जा सकती हैं। इसके अलावा, सडक़ों पर फंसे हुए लोगों के लिए भी गंभीर स्वास्थ्य खतरा पैदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : गेहूं-चीनी के निर्यात पर पाबंदी के बचाव में बोले केंद्रीय मंत्री गोयल
यह भी पढ़ें : यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा पर पाकिस्तान ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : यासीन मलिक को सज़ा के एलान के बाद दिल्ली- एनसीआर में आतंकी हमलों का एलर्ट