न्यूज़ डेस्क।
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हो जाएगी। जो उम्मीदवार नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह लोग 8 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन (UGC NET Application) की प्रक्रिया एनटीए नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet।nic।in पर चलेगी। नेट परीक्षा का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही अपलोड हो चुका है। नेट परीक्षा 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे।
बता दें, परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया जाएगा। पहले नेट की परीक्षा का आयोजन सीबीएसई किया करता था। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ntanet।nic।in पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ‘अटल’ गठबंधन की चर्चाओं के बीच हुआ सीटों बंटवारा
यह भी पढ़ें : IIM में शुरू हुआ योगी मंत्रिमंडल का ‘कैप्सूल कोर्स’, पढ़ाई के बाद करना होगा होमवर्क