न्यूज़ डेस्क
नैशनल टेस्टिंग एजेंसी जून में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड 27 मई 2019 को जारी करेगी। इससे पहले ये एडमिट कार्ड 15 मई को जारी होने थे, लेकिन 15 मई को एक नोटिफिकेशन जारी कर एनटीए नेएडमिट कार्ड जारी करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया था। विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड सोमवार से यूजीसी की वेबसाइट ntanet.nic.in पर सुबह 11 बजे से डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। इसके बिना एडमिट कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। बता दें कि किसी भी आवेदक को एडमिट कार्ड ईमेल या डाक के जरिए नहीं भेजे जाएंगे। इन्हें एनटीए की ऑफिशल वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा।
NTA UGC NET 2019 Exam का आयोजन जून में हो रहा है। ये परीक्षा 20,21,24,25,26,27 और 28 जून को आयोजित की जाएगी। इसमें आवेदकों को दो पेपर्स के बीच में कोई ब्रेक नहीं मिलेगा। UGC NET June 2019 का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 तक किया जाएगा।