Saturday - 2 November 2024 - 3:19 PM

UGC NET: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू, परीक्षा के पैटर्न में हुए ये बदलाव

UGC NET June 2019 की रजिस्‍ट्रेशन प्रकिया 1 मार्च से शुरू हो गई है। सहायक प्रोफेसर और जेआरएफ पात्रता परीक्षा के लिए 30 मार्च तक कैंडिडेट अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकते है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जून में यूजीसी नेट (UGC NET) का आयोजन करेगी।

परीक्षा 20, 21, 24, 25, 26 और 28 जून 2019 को आयोजित होने वाली है। इसमें दो पेपर होंगे और दोनों पेपर तीन घंटे की अवधि में आयोजित किए जाएंगे।

राष्‍ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जून में आयोजित होने जा रही परीक्षा के नतीजे जुलाई मध्‍य तक जारी करेगी। जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह ugcnetonline.in पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, परीक्षा से संबंधित विस्‍तृत विज्ञापन अब तक रिलीज नहीं किया गया है।

जो उम्‍मीदवार पहले परीक्षा दे चुके हैं, उनके लिए भी यह जानना जरूरी है कि इस बार परीक्षा के पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं। पेपर 1 और पेपर 2 के बीच जो 30 मिनट का ब्रेक पहले मिलता था, उसे इस बार हटा लिया गया है। अब परीक्षार्थ‍ियों को एक ही शिफ्ट में दोनों पेपर देने होंगे, जिसके लिए उन्‍हें तीन घंटे का समय मिलेगा।

इस वर्ष वैकल्पिक प्रश्नों का कोई प्रावधान नहीं है। पहले उम्मीदवारों को पेपर 1 में उपलब्ध 60 प्रश्नों में से 50 प्रश्नों को चुनने की अनुमति थी। जबकि इस बार कुल 50 प्रश्‍न अनिवार्य होंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com