Saturday - 26 October 2024 - 11:30 AM

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की UGC NET परीक्षा 2021 की घोषणा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कोरोना महामारी के बाद अब धीरे-धीरे बहुत कुछ पटरी पर लौटने लगा है। कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। लेकिन साल 2021 में होने वाली परीक्षाओं के लिए सरकार ने उनके कार्यक्रम तय कर दिए है।इस बीच केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने इस साल होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इन परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को जूनियर प्रोफेसर फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इन परीक्षाओं के डेट की घोषण के साथ ही उन्होंने सभी उम्मीदवार के लिए सुनहरे भविष्य की कामना की है। परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 फरवरी से शुरू हो गए हैं।

Dr Ramesh Pokhriyal Nishank

इन में आवेदन के लिए आखिरी तारीख 2 मार्च है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली 9-12 सुबह और दूसरी पाली 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी। आवेदन के लिए फीस 3 मार्च तक दी जा सकती है। यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com