जुबिली न्यूज डेस्क
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने राज्य में हिंदी थोपे जाने के प्रयासों के खिलाफ एक बार फिर मुखर रुख अपनाया है। एक कॉलेज कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि को याद करते हुए कहा कि तमिल ही राज्य की आत्मा है और इसे किसी भी सूरत में दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे नई शिक्षा नीति (NEP), तीन भाषा नीति और NEET जैसे मुद्दों के पीछे छिपे एजेंडे को पहचानें और सतर्क रहें।
मुख्य बातें:
-
1986 में करुणानिधि द्वारा दिए गए हिंदी विरोधी भाषण को बताया आज भी प्रासंगिक
-
NEP, NEET और तीन भाषा नीति को बताया तमिल विरोधी
-
छात्रों से जागरूक रहने और “तमिल की रक्षा” की अपील
-
1965 की छात्र क्रांति को बताया तमिल भाषा की ताकत का स्तंभ
-
₹4.80 करोड़ की लागत से बने कलैगनार ऑडिटोरियम का उद्घाटन
“तमिल ही तमिलनाडु की पहचान है” – उदयनिधि स्टालिन
उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि दिवंगत नेता कलैगनर करुणानिधि ने 1986 में इसी कॉलेज में हिंदी थोपे जाने के खिलाफ छात्रों से बातचीत की थी और आज भी उनके विचार उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा, “तमिलनाडु का आधार केवल तमिल भाषा है और उसे किसी अन्य भाषा से दबाया नहीं जा सकता।”
NEET और नई शिक्षा नीति पर तीखा हमला
उदयनिधि ने कहा कि केंद्र सरकार तमिल को कमजोर करने के लिए शिक्षा नीतियों का सहारा ले रही है। “NEET, तीन भाषा नीति और NEP के माध्यम से हिंदी को थोपने की कोशिश की जा रही है। यह न केवल भाषा पर हमला है, बल्कि तमिल छात्रों के भविष्य पर भी खतरा है।”
“छात्रों का संघर्ष ही तमिल की ताकत है”
उपमुख्यमंत्री ने 1965 की छात्र क्रांति को याद करते हुए कहा कि उसी आंदोलन ने हिंदी थोपे जाने को रोका और तमिल को मजबूती दी। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि “आपके सीनियर्स ने बिना किसी इनाम की उम्मीद के संघर्ष किया था। अब यह जिम्मेदारी आपकी है कि तमिल की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाएं।”
ये भी पढ़ें-झारखंड में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, ₹1 करोड़ के इनामी नक्सली समेत 8 ढेर
“दुश्मन कभी जीत नहीं सकते अगर आप जागरूक हैं”
छात्रों से साजिशों को समझने की अपील करते हुए उदयनिधि ने कहा, “अगर आप इस खेल को समझ गए तो हमारे दुश्मन कभी नहीं जीत पाएंगे।”
इससे पहले उन्होंने ₹4.80 करोड़ की लागत से बने 1,000 सीटों वाले कलैगनार ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मंत्री सुब्रमण्यम, गोवी चेझियान, विधायक थायागम कवि समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।