स्पेशल डेस्क
मुंबई। लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष पद से किनारा कर लिया था। इसके बाद कांग्रेस में उन्हें मनाने का दौर चला लेकिन राहुल गांधी नहीं माने और उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है और पार्टी को मजबूत करने की बात कही है। उनके पद छोडऩे को लेकर बीजेपी ने तंज किया था और अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा तंच किया है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने रडार पर लेते हुए कहा कि शिवसेना और बीजेपी ने कई बार चुनाव में पराजय झेली पर उनके नेताओं ने कभी हार नहीं मानी। एक पार्क के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि बीजेपी ने शुरुआत में कई चुनाव में हार झेली है।
उद्धव ने कहा, ”हम अब जीत रहे हैं. कोई भी चुनावी हार से भागता नहीं है. वाजपेयी भी चुनाव हारे थे लेकिन उन्होंने दिल नहीं छोटा किया. तब किसी ने इस्तीफा नहीं दिया था। उन्होंने राहुल गांधी का भले ही नाम लिया हो लेकिन उनका इशारा साफ था।