जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र इन दिनों सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। भले ही वहां पर इस वक्त शिंदे सीएम के तौर पर काम करे हो लेकिन वहां पर सियासी घमासान अब और तेज हो गया।
इतना ही नहीं शरद पवार की एनसीपी में इस वक्त रार चरम पर देखने को मिल रही है। सुप्रीमो शरद पवार ने अमरावती में महाराष्ट्र विकास अघाडी गठबंधन के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया था। शरद पवार ने कहा था कि आज महाराष्ट्र में अघाडी है लेकिन कल होगी या नहीं, ये नहीं पता।
दूसरी ओर अजित पवार भी लगातार बगावती तेवर दिखा रहे हैं।अजीत पवार के तेवर को देखते हुए शरद पवार भले ही कह रहे हों कि एनसीपी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी, लेकिन एमवीए के भविष्य पर सवाल खड़े कर कर रहे हैं। हालांकि अब उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए शरद पवार की हर बात को मानने को तैयार है।
उधर उद्धव ठाकरे ने मौजूदा सरकार को बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी सरकार गिराई गई इसका बदला जरूर लिया जायेगा। जूते पोछने की औकत वाले लोग सरकार में बैठे हैं। बारसू रिफाइनरी को लेकर मैंने पत्र लिखा था लेकिन इतने दिनों तक वहां प्रोजेक्ट क्यों नहीं किया, क्यों लोगों से बात करनी थी। बुलेट ट्रेन, नाणार जैसे प्रोजेक्ट इस लिए हमने रोके। क्यों की लोग और महाराष्ट्र का हित नहीं है, आगे भी हम रोकेंगे।