जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। बीते कुछ महीनों से शिवसेना और बीजेपी के बीच रार देखने को मिल रही है। कभी शिवसेना बीजेपी को निशाने पर लेती है तो कभी बीजेपी शिवसेना पर तंज कसने से पीछे नहीं हटती है।
एक दौर था जब दोनों पार्टी में अच्छी बनती थी और साथ मिलकर चुनाव लड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है और दोनों की राहें अगल हो गई। इतना ही नहीं अब दोनों पार्टियां जहां हिन्दुत्व के नाम पर अपना वोट बैंक मजबूत करती हैतो अब वहीं अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को हिन्दुत्व को लेकर तगड़ा हमला बोला है।
यह भी पढ़ें : विदेशी चंदा मामले में CBI के रडार पर हैं गृह मंत्रालय के अधिकारी
यह भी पढ़ें : जानिए कौन से दर्द में की जाती है गर्म या ठंडी सिकाई
उन्होंने मुंबई, महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जोरदार वार करते हुए हिन्दुत्व को लेकर घेरा और कहा कि बीजेपी से गठबंधन करके उनकी पार्टी के 25 साल खराब हुए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को फर्जी ‘हिन्दुत्व’ पार्टी बताया।
यह भी पढ़ें : चर्चा का मुद्दा बन गया अमित शाह को इफ्तार पार्टी का यह दावतनामा
यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर की हत्या का राज़ खुला तो सन्न रह गई पुलिस
यह भी पढ़ें : शिवपाल-आज़म की मुलाक़ात क्या कोई नया गुल खिलायेगी
उन्होंने कहा कि ‘महंगाई की बात कोई नहीं कर रहा है. हमने बीजेपी के साथ गठबंधन के कारण अपने 25 साल बर्बाद किए, वे सबसे खराब हैं। फर्जी ‘हिन्दुत्व’ पार्टी जो पहले हमारे साथ थी।
उन्होंने आगे कहा है कि हमारा ‘हिन्दुत्व’ ‘गदाधारी’ है। जम्मू-कश्मीर में तहसील कार्यालय में आतंकियों ने राहुल भट को मार गिराया, अब आप (भाजपा) क्या करेंगे? क्या आप वहां पढ़ेंगे हनुमान चालीसा?
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : हनुमान चालीसा पर हंगामा, शिवसैनिक को नवनीत राणा दिया चैलेंज
यह भी पढ़ें : आगरा के RTO ने रद्द कर दिए 60 हजार गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन
यह भी पढ़ें : तेज प्रताप बोले- खेल होगा..ये सीक्रेट है…हमारी नीतीश जी..