जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने एनसीबी के कामकाज पर सवाल उठाया था।
अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एनसीबी पर निशाना साधा है। एनसीबी के कामकाज पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि , ” एनसीबी जिस तरह से काम कर रही है उससे तो ऐसा लग रहा है कि पुरी दुनिया में मेरे महाराष्ट्र में ही गांजा- चरस का तूफान व्यापार चल रहा है, जबकि ऐसा सब जगह बताया जा रहा है।”
सीएम उद्धव ने कहा- ”मैं फिर से बता रहा हूं, कि जो हमारी संस्कृति है आंगन में तुलसी लगाने की है, लेकिन एनसीबी ऐसा दिखा रही है कि जैसे अब तुलसी की जगह गांजा लगाया जा रहा हो। ऐसा जान बुझकर क्यों कर रहे हो? ऐसा नहीं है कि सिर्फ महाराष्ट्र में ये मिला है। ”
यह भी पढ़ें : IPL 2021: CSK ने चौथी बार जीता खिताब
यह भी पढ़ें : BJP के पाले में जा सकते हैं राजभर, रखी ये शर्त
उन्होंने कहा कि खबर है, मुंद्रा बंदरगाह पर करोड़ों का ड्रग्स मिला, कहा है मुंद्रा? गुजरात में ना? ऐसा नहीं है कि हमारी पुलिस कुछ नहीं कर रही।”
मुख्यमंत्री ठाकरे ने आगे कहा- ”आप यहां चिमटी भर गांजा सुंघने वालों को माफिया कहते हो? किसी एक सेलिब्रिटी को पकड़ते हो, फोटो खींचते हो और ढोल बजाते हो। हमारी पुलिस ने 150 करोड़ रुपये के ड्रुग्स बरामद किए हैं। आप चिमटी भर गांजा सुंघते रहो..हमारी पुलिस काम करती है लेकिन खबरें सिर्फ यही आती है कि बेल हुई की नहीं। ”
मालूम हो कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक क्रूज पर ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए 3 अक्टूबर को सात अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें : कोरोना उत्पत्ति का राज़ ढूँढने को फिर से तैयार है WHO
यह भी पढ़ें : फिल्म स्टार अनुपम खेर का लखनऊ से है खास कनेक्शन
एनसीबी ने दावा किया कि आर्यन खान ड्रग्स लेते हैं। हालांकि आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिली थी। इस मामले में एनसीपी ने भी एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाया है।