जुबिली न्यूज़ डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि चक्रवात से होने वाली क्षति को कम करने के लिए राज्य सरकार समुद्र तट पर स्थायी ढांचा स्थापित करने की योजना बना रही है और इसके लिए वह केन्द्र सरकार से मदद मांगेगी।
सिंधुदुर्ग जिले के मालवां में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बार-बार आने वाले चक्रवातों से फसलों, संपत्ति और मानव जीवन का नुकसान होता है।
उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में इस हफ्ते कहर बरपाने वाला चक्रवात ताउते एक भीषण तूफान था। केन्द्र सरकार को वित्तीय मदद प्रदान करनी चाहिए।
ये भी पढ़े:आम आदमी की ताक़त बढ़ाने में यकीन रखते थे राजीव गांधी : मणिशंकर अय्यर
ये भी पढ़े: एक चैम्पियन कैसे बन गया अपराधी…
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ताउते से हुए नुकसान का आकलन लगभग पूरा हो चुका है। पंचनामा तैयार करने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर चल रही है और इसके दो दिनों के भीतर पूरी होने की उम्मीद है। केन्द्र सरकार के तय नियमों के मुताबिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।
उन्होंने कहा हमने केन्द्र सरकार से अधिक से अधिक मदद करने की अपील की है। प्रधानमंत्री संवेदनशील हैं। हम किसी प्रकार की राजनीति में नहीं पड़ना चाहते।
ठाकरे ने कहा कि रत्नागिरी जिला तूफान से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। महाराष्ट्र में तूफान के कारण दो लोगों की मौत हुई है जबकि आठ घायल हुए हैं। 17 मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और 6,766 मकानों को आंशिक तौर पर क्षति पहुंची है।
ये भी पढ़े:आसाराम को अंतरिम ज़मानत से हाईकोर्ट का इनकार
ये भी पढ़े: करोड़पति बनने की चाह में बना दिए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन