Friday - 25 October 2024 - 8:26 PM

सीएम पद की शपथ लेंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

न्यूज़ डेस्क

महाराष्ट्र में चला आ रहा सियासी घमासान धीरे-धीरे पटरी पर आता नजर आ रहा है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की आज ताजपोशी होनी है। शपथ समारोह आज शाम को 6.40 बजे शिवाजी पार्क में होगा। इसके लिए मुंबई में आज शिवाजी पार्क के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के अलावा तीनों पार्टियों की तरफ से दो-दो मंत्री शपथ लेंगे। एनसीपी की ओर से जयंत पाटिल और छगन भुजबल या अजित पवार शपथ ले सकते हैं। ये भी तय हुआ है कि एनसीपी को उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस को विधानसभा स्पीकर का पद दिया जाएगा।

ये मेहमान होंगे शामिल

गुरूवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया गया है। हालांकि, उनके आने की पुष्टि नहीं है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी न्योता दिया गया है, खुद आदित्य ठाकरे बुधवार रात को दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता दिया गया है लेकिन उनके आने पर भी संशय बना हुआ है।

शनिवार वाड़ा के तर्ज पर बना मंच

मुंबई में शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। ऐसे में उद्धव की ताजपोशी के लिए जो मंच तैयार किया जा रहा है, वो ‘शनिवार वाड़ा’ के तर्ज पर मंच बनाया जा रहा है। बता दें कि शनिवार वाड़ा, पुणे में है और वो जगह है जहां से पेशवाओं का राज चलता था।

महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री

महाराष्ट्र में विधानसभा सीटों की संख्या 288 है ऐसे में मंत्रियों की संख्या 15 प्रतिशत (कुल सदस्य संख्या का) से अधिक नहीं हो सकती। तो जाहिर है कि अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं। मौजूदा विधानसभा में शिवसेना के 56, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com