जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी माहौल पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत का एक बयान इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
संजय राउत ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार ज्यादा दिन नहीं चली और गिरने का वक्त करीब आ गया है। इतना ही नहीं संजय राउत ने यहां तक दावा किया था कि एकनाथ शिंदे की सरकार का ‘डेथ वारंट’ जारी हो गया है. यह सरकार अगले पंद्रह-बीस दिन में गिर जाएगी।
इसके बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर हलचल देखने को मिल रही है। संजय राउत के बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है राज्य में चुनाव ‘कभी भी’ हो सकते हैं और उनकी पार्टी इसके लिए तैयार है। इस बयान के बाद ही ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और हमें उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा। उसके बाद, कभी भी कुछ भी हो सकता है।
उन्होंने बीजेपी से सवाल किया कि क्या अगले साल भी सीएम शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि शिंदे की पार्टी को कुल 288 में से केवल 48 सीटें आवंटित की जाएंगी।
उन्होंने पूछा क्या बीजेपी केवल 48 सीटों पर चुनाव लडऩे वाले व्यक्ति के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी? सीएम शिंदे और अन्य बागी नेताओं का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी और समर्थक यह सुनिश्चित करेंगे कि ‘देशद्रोही’ राजनीतिक रूप से खत्म हो जाएं।
उन्होंने कहा सब देखेंगे कि आप खत्म हो गए हैं। हमने विश्वासघात के कारण बने राज्य पर लगे कलंक को साफ कर दिया है। महाराष्ट्र बहादुर लोगों की भूमि है, गद्दारों की नहीं। कुल मिलाकर अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस पूरे मामले पर क्या फैसला सुनाता है लेकिन वहां का सियासी माहौल गर्म जरूर हो गया है।