जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद शिवसेना (यूबीटी) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। ये ऐसी खबर है कि ठाकरे गुट को बड़ा झटका लग सकता है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक उद्धव गुट के छह सांसद पार्टी से किनारा कर शिंदे गुट का हिस्सा बनने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि ठाकरे गुट के छह सांसद शिंदे गुट से इस मामले में बातचीत कर रहे हैं।
इसके साथ ही ‘ऑपरेशन टाइगर’ के माध्यम से ठाकरे गुट के 9 में से 6 सांसद शिंदे गुट का हिस्सा बनने के लिए संपर्क में है। सूत्रों से पता चला है कि आगामी संसद सत्र से पहले छह सांसद शिंदे गुट का हिस्सा बनना चाहते हैं।
दल-बदल विरोधी कानून से बचना चाहते है सासंद
दल-बदल विरोधी कानून के कारण 6 सासंदों की संख्या जुटाने में पिछले कुछ दिनों से सांसदों से संपर्क किया गया था। अगर इस कानून से बचना था तो ठाकरे के 9 में से 6 सांसदों को अलग होना था अन्यथा दल-बदल विरोधी कानून के तहत अलग हुए समूह के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है । इस वजह से दल-बदल विरोधी कानून से बचने के लिए 6 सांसदों की संख्या अहम हो जाती। इसीलिए सांसदों को पूरी तरह से मनाने में समय लगा।
जानकारी मिल रही है कि शिंदे के साथ जाने के लिए ठाकरे गुट छह सांसद पूरी तरह से तैयार है। इसको लेकर शिंदे की बीजेपी भी मदद कर रही है। अगर ऐसा होता है ठाकरे गुट पूरी तरह से कमजोर हो जायेगा और पार्टी खत्म होने का खतरा भी मंडराने लगा है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में शिंदे गुट को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब शिंदे सीएम नहीं बन सके और बीजेपी ने अपना सीएम बनाने का फैसला किया। शिंदे इस वजह से काफी दुखी थे और अपने आपको काफी कमजोर महसूस कर रहे थे और अब अगर ठाकरे गुट के सांसद उनके साथ आते हैं तो उनकी पार्टी को मजबूती मिलेगी।