Thursday - 31 October 2024 - 12:17 AM

महाराष्ट्र में कौन कर रहा है कंप्रोमाइज

न्‍यूज डेस्‍क

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना दोनों ही मिलकर महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। गठबंधन के बाद सीटों का बंटवारा भी हो चुका है, लेकिन अभी भी दोनों दलों के नेताओं के बीच शीत युद्ध की स्थिति बनी हुई है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में  इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर इतने विरोधाभास के बीच बीजेपी और शिवसेना कैसे विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहरा पाएंगे।

गौरतलब है कि एनडीए के सबसे पूराने साथी बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन ऐसा है जिसमें हमेशा कुछ न कुछ खटपट सुनाई देती रही है।  खासकर शिवसेना की तरफ से तमाम मसलों पर बीजेपी को आइना दिखाया जाता रहा है।

महाराष्ट्र की भलाई के लिए किया कंप्रोमाइज

अब जबकि दोनों पार्टियां महाराष्ट्र में मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने फिर एक बार गठबंधन को लेकर बयान दिया है। ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने महाराष्ट्र की भलाई के लिए बीजेपी से गठबंधन में कंप्रोमाइज किया है।

सामना के एक्जीक्यूटिव एडिटर संजय राउत को दिए इंटरव्यू में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी से शिवसेना का गठबंधन हिंदुत्व पर आधारित है। ठाकरे ने यह भी कबूला कि उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन में आने के लिए कंप्रोमाइज किया है, जो सिर्फ महाराष्ट्र की भलाई के लिए है।

ठाकरे ने कहा, ‘हम कम सीटों पर लड़ रहे हैं, क्योंकि देवेंद्र फडणवीस और चंद्रकांत पाटिल ने मुझसे अपनी समस्या समझने की अपील की थी. भले ही शिवसेना कम सीटों पर लड़ रही है, लेकिन पार्टी ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज करेगी।’

सीएम और डिप्टी सीएम के सवाल उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्‍होंने अपने पिता (बालासाहेब ठाकरे) को जुबान दी थी कि एक दिन मैं शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाऊंगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब तक मैं अपने पिता को दिया हुआ वचन पूरा नहीं करता, तब तक शांत नहीं बैठूंगा।

उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे और ठाकरे परिवार से पहली बार चुनावी मैदान में उतरे आदित्य पर राय जाहिर की। उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘आदित्य चुनाव लड़ रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वो तुरंत ही सीएम या डिप्टी सीएम बन जाएंगे। वो विधानसभा का तजुर्बा लेना चाहते हैं. यह कोई बुरा फील्ड है. युवाओं को आना चाहिए और राजनीति का हिस्सा बनना चाहिए।’

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान है और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। उद्धव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन के वक्त यह बात तय हुई थी कि सत्ता और जिम्मेदारियों में बराबर की हिस्सेदारी होगी। उद्धव ने कहा कि मुझे विश्वास बीजेपी अपने शब्दों पर कायम रहेगी और 24 को लोग बराबर हिस्सेदारी के बारे में जानेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com