न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में एनआरसी नहीं आएगा। उद्धव ने कहा कि सीएए से किसी को खतरा नहीं है। एनपीआर से किसी को डरने की जरूरत नहीं है।
उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुलाकात की। मुलाकात के बाद उद्धव अपनी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के सरकारी आवास पहुंचे।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री के साथ सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर चर्चा की, किसी को सीएए से डरने की आवश्यकता नहीं है।’ राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी किसी को देश से बाहर नहीं करेगी।
ठाकरे ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र सरकार को हर तरह का सहयोग देने का वादा किया है। गठबंधन सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं, हम महाराष्ट्र सरकार पांच साल तक चलाने वाले हैं।
उद्धव के साथ उनके पुत्र आदित्य ठाकरे भी प्रधानमंत्री से मिले। आदित्य राज्य सरकार में मंत्री भी हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलकात की।