जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव बेहद करीब है और पहले चरण की वोटिंग में बेहद कम दिन रह गए है। ऐसे में राजनीतिक दल लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और जनता के बीच जा रहे हैं।
पीएम मोदी भी लगातार एक्टिव है और वो लगातार रैलियां कर विपक्ष को घेर रहे हैं। दूसरी तरफ विपक्ष पीएम मोदी और पूरी एनडीए पर जमकर हमला बोल रही है।
इस बीच पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में एक रैली कर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान पीएम मोदी ने रैली को संबोधित में उद्धव ठाकरे गुट को ‘फर्जी शिवसेना’ करार दिया। अब उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए अपने अंदाज में जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि आपकी डिग्री की तरह मेरी पार्टी फर्जी नहीं है। पालघर लोकसभा सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार भारती कामदी के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही है। इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन की शानदार जीत का भरोसा दिलाया है।
उन्होंने आगे कहा कि ‘‘धरती पुत्रों के अधिकारों की लड़ाई के लिए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे द्वारा बनाई गई शिवसेना को फर्जी कहा जा रहा है। यह आपकी डिग्री नहीं है, जिसे फर्जी कहा जाये।
इससे पहले अमित शाह ने एनसीपी को ‘फर्जी एनसीपी’ कहा था जिसपर अब मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने जवाब देते हुए कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में अपनी सरकार में पहले ही कुछ फर्जी नेताओं को शामिल कर रखा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कड़ी आलोचना की। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं का जुब़ान फिसल रही है। एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं
चुनाव के दौरान इस तरह का बयान देना कोई नई बात नहीं है लेकिन लोग अक्सर कुछ ज्यादा ही बोल देते हैं और बाद में रिश्ते खराब होते हैं।