जुबिली स्पशेल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक जारी है क्योंकि वहां पर शिवसेना में ही बगावत हो गई है। कहा तो ये जा रही है कि इस बगावत की वजह से शिवसेना , कांग्रेस और एनसीपी की सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है जबकि बीजेपी से फिर से सत्ता में आने का सपना देखने लगी है।
दूसरी ओर महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को फ्लोर टेस्ट करने के राज्यपाल के आदेश को शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत का फैसला सदन में ही होगा।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत का फैसला सिर्फ सदन के पटल पर हो सकता है। उधर, गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गोवा के लिए रवाना हो गए हैं। शिंदे ने ऐलान किया है कि वो 30 जून को मुंबई पहुंचेंगे।
उधर जानकारी मिल रही है कि अगर फ्लोर टेस्ट होने की नौबत आती है तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उससे पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं। दरअसल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को समझ आ गया है कि उनके पास नम्बर नहीं है इस वजह से वो विश्वास मत का सामना करने के बजाये इस्तीफा देना पसंद करेंगे। इस बीच महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक हुई।
इस कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी का शुक्रिया अदा किया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके अपने लोगों ने दगा किया । इस बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि आज 29 जून को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हमारे तीनों पार्टियों ने जो ढाई साल में अच्छा काम किया उस पर आभार व्यक्त किया है।
कल अगर सुप्रीम कोर्ट कहेगी कि विश्वास मत होगा तब तय होगा कि ये बैठक आखिरी है या नहीं. कांग्रेस नेता सुनील केदार ने इस कैबिनेट बैठक को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें ये बताया कि आप बहुत अच्छा सहयोग करते हैं और आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा रहेगी और मैं भी आपके साथ ऐसा ही व्यवहार करता रहूंगा।