जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कारगर हथियार कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के तीसरा चरण का आगाज देशभर में 1 मई से हो गया है।
लेकिन कई राज्यों में अब भी कोरोना टीकों की कमी की वजह से 18 से 44 साल के उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया है।
वहीं 18 से 44 साल के बीच वाले लोगों के लिए टीकें की किल्लतों से जूझ रहा महाराष्ट्र अब एक अलग प्रायोरिटी ग्रुप को पहले वैक्सीन देने पर विचार कर रहा है।
शुक्रवार को उद्धव सरकार ने इशारों में बताया कि टीकों की कमी और टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ रही भीड़ को कंट्रोल करने के उद्देश्य से सरकार अब सबसे पहले 35 से 44 साल की उम्र वाले लोगों को वैक्सीन देने पर विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें : इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सरकार ने जारी की लिस्ट, पढ़े क्या है शामिल
यह भी पढ़ें : UP : क्या लोग नदी में प्रवाहित कर रहे कोरोना से मरने वालों के शव
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे जल्द ही इस पर फैसला ले सकते हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि 18-34 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन तब लगेगी, जब हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।्र
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि यह यह कदम तब उठाया गया है, जब हमने ऐसे कई उदाहरण देखे, जहां शहरी क्षेत्रों के लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों पर अप्वाइंटमेंट ले रखी है।
मालूम हो राज्य में 18-44 आयु वर्ग के नागरिकों को एक जिले में केवल पांच केंद्रों पर वैक्सीन दी जा रही है, क्योंकि खुराक की संख्या सीमित है।
महाराष्ट्र सरकार ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत 300,000 कोविशील्ड डोज के साथ शुरू की और बाद में कोवैक्सिन की 479,000 खुराक खरीदी। महाराष्ट्र में 1 मई से अब तक 18-44 श्रेणी में 215,284 नागरिकों को टीका लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : एम्स ने कहा- जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में ईद पर रहेगा सब कुछ लॉक
यह भी पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर के सलाहकार बने प्रशांत किशोर तो मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के बीच अशांति का कारण बनती हैं। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर शहरों के तकनीक-प्रेमी लोग तालुका और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए तारीखें ले ले रहे हैं। जब तक हमारे पास टीकों की प्रचुर मात्रा में आपूर्ति नहीं हो जाती है, तब तक हमें आयु समूह के अनुसार स्लॉट्स बनाने होंगे।
यह भी पढ़ें : हैदराबाद के बाद अब लायन सफारी तक पहुंचा कोरोना
यह भी पढ़ें : प्रधान बनते ही छककर पी शराब, फिर घर में घुसकर दिखाया रौब और
उन्होंने कहा कि अगर 18-44 आयु वर्ग के सभी लोगों वैक्सीन लेने जाने की अनुमति दी जाती है, तो भीड़ हो सकती है। फिलहाल, हमारी योजना 35 से 44 आयु वर्ग की है। मैं मुख्यमंत्री के साथ इस पर चर्चा करूंगा।
मालूम हो महाराष्ट्र में बुधवार और गुरुवार को 45 साल से अधिक उम्र के 700000 लोगों को वैक्सीन लगी। इसके बाद राज्य को सीमित संख्या में वैक्सीन बची हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे पास करीब 100,000 खुराके हैं और इस तरह से इस वीकेंड 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान धीमा होने की उम्मीद है।
बता दे कि महाराष्ट्र को केंद्र से इस सप्ताह की शुरुआत में 900,000 खुराक मिली थी।