जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश, झारखंड और हिमाचल की सरकार के बाद अब महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने भी यह महसूस किया है कि कर्मचारियों को सचिवालय और सरकारी दफ्तरों में जींस टीशर्ट पहनकर नहीं आना चाहिए. महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि कर्मचारियों को प्रोफेशनल दिखने के लिए फार्मल कपड़े पहनने चाहिए.
साल 2012 में उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को इसी तरह का आदेश देते हुए दफ्तर में फार्मल कपड़े पहनकर आने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद हिमाचल सरकार ने इस तरह का आदेश दिया तो कर्मचारी संगठनों ने सरकार के सामने यह सवाल खड़ा किया था कि जींस टीशर्ट पहनने से सरकारी काम पर क्या फर्क पड़ता है यह सरकार को बताना चाहिए.
यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट आज लगा सकती है इन 34 प्रस्तावों पर मोहर
यह भी पढ़ें : मायके से गायब नवविवाहिता का सच पता चला तो सिहर गई पुलिस
यह भी पढ़ें : दिलीप कुमार : जिसने मिटा दी रील और रीयलिटी की लकीर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
साल 2018 में राजस्थान सरकार ने भी श्रमायुक्त के ज़रिये यह आदेश जारी करवाया कि दफ्तर में जींस टीशर्ट पहनकर न आयें. राजस्थान सरकार ने इसके लिए बाकायदा अधिसूचना जारी की थी.