न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। विधान सभा चुनाव को लेकर सियासत जोरो पर है। ऐसे में एनसीपी को राज्य में एक तगड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के सतारा से तीन बार सांसद रहे उदयनराजे भोसले ने अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गये।
शिवाजी महाराज के 13 वें वंशज उदयनराजे सतारा से एनसीपी के सांसद थे। पहले उन्होंने संसद की सदस्यता छोड़ी और फिर आज अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव से पहले भोसले के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने से एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को तगड़ा झटका लगा है।
शरद पवार के साथ की थी मीटिंग
इससे पहले उन्होंने एनसीपी के मुखिया शरद पवार के साथ मीटिंग की थी। लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला। इसके बाद वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ दिल्ली आकर अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन कर ली। बता दें कि सातारा में शरद पवार की पार्टी एनसीपी के सबसे ज्यादा समर्थक हैं।
एनसीपी जीतेगी सतारा लोकसभा सीट
उनके इस कदम से एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने तंज कसते हुए कहा कि ये तो वही बता सकते हैं कि वो बीजेपी में क्यों जा रहे हैं, लेकिन एनसीपी सतारा लोकसभा सीट एक बार फिर से जीतेगी। बता दें कि कुछ ही महीनों बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है।