Friday - 1 November 2024 - 5:39 AM

‘उड़ान’ फेम एक्ट्रेस कविता चौधरी का 67 साल की उम्र में निधन

जुबिली न्यूज डेस्क

‘उड़ान’ फेम अभिनेत्री कविता चौधरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है.  कविता ने दूरदर्शन के बेहद पॉपुलर सीरियल  ‘उड़ान’ में आईपीएस अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर बेहद पॉपुलैरिटी हासिल की थी.  कविता चौधरी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. वे 67 साल की थीं. वहीं एक्ट्रेस के निधन की खबर से फैंस सदमे में पहुंच गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं.

नैशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में कविता चौधरी के  बैचमेट रहे अभिनेता अनंग देसाई ने कविता चौधरी की‌ कल रात मौत होने की पुष्टि की. वहीं कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से कविता चौधरी अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में भर्ती थीं जहां उनका इलाज चल रहा था. कल रात 8.30 बजे अमृतसर के ही अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

बता दें कि  कविता चौधरी पिछले कुछ सालों से कैंसर से भी जूझ रही थीं और एक लम्बे वक्त से उनका इलाज चल रहा था.कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने‌ यह जानकारी भी दी कि इस वक्त अमृतसर में ही कविता चौधरी का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

‘उड़ान’ 1989 में टेलीकास्ट हुआ था और शो में कविता ने आईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह की भूमिका निभाई थी. उन्होंने शो का लेखन और निर्देशन भी किया था. ये शो उनकी बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित था, जो किरण बेदी के बाद दूसरी आईपीएस अधिकारी बनी थीं.

उस समय, कविता अपने शो उडान के जरिये महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई थीं क्योंकि फिल्मों और टेलीविजन में महिला आईपीएस अधिकारियों का ज्यादा प्रतिनिधित्व नहीं था.  बाद में अपने करियर में कविता ने ‘योर ऑनर’ और ‘आईपीएस डायरीज़’ जैसे शो का निर्माण किया.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com