जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। केएल राहुल (89) और क्विटन डिकॉक (54) रन की तूफानी पारी के बदौलत लखनऊ की टीम खचा-खचा भरे लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर जोरदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की है। उसके कुल आठ अंक हो गए है।
लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया।
जवाब में लखनऊ की टीम ने 19 ओवर में दो विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई। उसने सात मुकाबले में चौथी जीत दर्ज की है। दूसरी ओर चेन्नई की यह सात मैचों में तीसरी हार रही।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम को कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने तूफानी शुरुआत दिलाई। राहुल और डिकॉक के बीच 15 ओवरों में 135 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने लखनऊ को जीत की राह दिखा दी।
राहुल ने सर्वाधिक 53 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे जबकि डिकॉक ने 43 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। डिकॉक ने अपनी पारी में 5 चौके और एक सिक्स लगाया। निकोलस पूरन 23 और मार्कस स्टोइनिस आठ रन बनाकर नाबाद रहे।
बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
- क्विंटन डिकॉक 54 मुस्ताफिजुर रहमान 1-135
- केएल राहुल 82 मथीशा पथिराना 2-161
चेन्नई की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा ने 40 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।
अजिंक्य रहाणे ने 36 रन बनाए। गायकवाड़ 17 रन बनाकर आउट हुए. रचिन जीरो पर विकेट गंवा बैठे. मोईन ने 30 रन बनाए। लखनऊ के लिए बॉलिंग करते हुए क्रुणाल ने 2 विकेट लिए. बिश्नोई, स्टोइनिस, मोहसिन और यश ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।
चेन्नई (176/6, 20 ओवर्स)
- बल्लेबाज रन ,गेंदबाज, विकेट पतन
- रचिन रवींद्र 0, मोहसिन खान ,1-4
- ऋतुराज गायकवाड़ 17, यश ठाकुर, 2-33
- अजिंक्य रहाणे 36, क्रुणाल पंड्या, 3-68
- शिवम दुबे 3, मार्कस स्टोइनिस ,4-87
- समीर रिजवी 1 ,क्रुणाल पंड्या, 5-90
- मोईन अली 30 ,रवि बिश्नोई 6-141
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.
इम्पैक्ट सब: समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.
इम्पैक्ट सब: अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान.