Tuesday - 29 October 2024 - 7:18 PM

Uber के भारतीय ड्राइवर से अमेरिका में मची खलबली, पुलिस के उड़े होश

जुबिली न्यूज डेस्क

Uber के भारतीय ड्राइवर ने अमेरिका में खलबली मचा दी है. अवैध रूप से 800 से अधिक भारतीयों को अमेरिका में दाखिन कराने के मामले में 49 वर्षीय उबर ड्राइवर भारतीय मूल के व्यक्ति राजिंदर पाल सिंह को तीन साल की सजा सुनाई गई है. अमेरिका न्याय विभाग के मुताबिक कैलिफोर्निया निवासी सिंह ने फरवरी में अपना गुनाह कबूल कर लिया. साथ ही उसने यह भी कबूल किया कि लोगों को अवैध रूप से अमेरिका में एंट्री दिलाने के नाम पर पांच लाख डॉलर से अधिक का मुनाफा कमाया.

800 भारतीयों को अमेरिका में कराया एंट्री

एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्यवाहक अमेरिका अटॉर्नी टेसा गोर्मन ने कहा कि राजिंदर सिंह की सजा में लाभ के लिए कुछ भारतीयों को ट्रांसपोर्ट और स्टे देने की साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश के लिए 45 महीने की जेल की सजा मिली है. करीब चार साल के भीतर दोषी राजिंदर सिंह ने कनाडा से वॉशिंगटन राज्य में उत्तरी सीमा पार 800 से अधिक लोगों को भेजा. इसके चलते अमेरिका के लिए राज्य की सुरक्षा खतरे में पड़ गई और अवैध रूप से आ रहे लोगों की जान भी खतरे में पड़ गई.

उबर कैब का राजिंदर करता था इस्तेमाल

राजिंदर सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज किये गए मामले के मुताबिक जुलाई 2018 से मई 2022 तक कनाडा से अवैध रूप से सीमा पार करने वाले लोगों को अमेरिका के सिएटल क्षेत्र में ले जाने के लिए उबर कैब का इस्तेमाल किया. लोगों को अवैध तरीके से अमेरिका लाने के लिए राजिंदर और उसके सहयोगी तड़के सुबह लेकर निकलते थे. इन पूरे चार साल में राजिंदर सिंह ने भारतीय नागरिकों के परिवहन से संबंधित 600 से अधिक यात्राओं की व्यवस्था की.

ये भी पढ़ें-यूपी: शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा ट्रांसफर का एक और मौका

45 हजार अमेरिकी डॉलर पुलिस ने किया जब्त

मामले की जांच कर रहे अधिकारी जब राजिंदर सिंह के आवास पर पहुंचे तो उन्हें 45,000 अमेरिकी डॉलर नकल और कई नकली दस्तावेज मिले. अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा ने पिछले छह महीनों में कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध रूप से सीमा पार करते हुए पकड़े गए लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com