जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के कासगंज जिले में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत होने से यूपी पुलिस की कार्यशैली पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि एक किशोरी को अगवा करने के आरोप में अल्ताफ पुत्र चाहत मियां को पुलिस ने हिरासत में लिया था। बीते मंगलवार को कोतवाली के हवालात में अल्ताफ की मौत हो गई।
युवक की मौत पर पुलिस का कहना है कि युवक ने हवालात के टॉयलेट में फांसी लगा ली। वहीं घटना के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक युवक की शिनाख्त सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला सय्यैद अहरोली निवासी अल्लाफ पुत्र चांद मियां के रूप में हुई है।
पुलिस कस्टडी में संदिग्ध मौत के बाद पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मृतक के पिता का कहना है कि उन्होंने सोमवार की शाम खुद अपने बच्चे को पुलिस को सौंपा था। 24 घंटे बाद पता चला कि कि मेरे बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मुझे लगता है कि पुलिस वालों ने ही फांसी लगाकर हत्या कर दी है।
पुलिस ने दी पाइप से लटककर जान देने की थ्योरी
इस मामले में एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिस कर्मियो को सस्पेंड कर दिया है। उनका कहना है कि जब पुलिस पूछताछ कर रही थी, तभी उसने पुलिसकर्मी से बाथरूम जाने की बात कही।
पुलिसकर्मी ने उसे हवालात के अंदर बने बाथरूम में भेज दिया, कुछ देर तक बाहर न आने पर कर्मचारी द्वारा जाकर देखा गया तो उसने जैकेट के हुड (टोपे) में लगी डोरी को नल में बांधकर अपना गला कस लिया था।
एसपी ने कहा कि वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा उक्त अभियुक्त के गले से डोरी खोलकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर कुछ देर उपचार होने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी।
पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल
अल्ताफ की संदिग्ध मौत का मामला जैसे ही सामने आया तो पुलिस के दावे पर सवाल उठने लगे, क्योंकि जिस नल से फांसी लगाने की बात की जा रही है, उसकी ऊंचाई महज 2 फीट होगी।
ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है। कोई दो फीट ऊंचे नल पर लटककर कैसे फांसी लगा सकता है? कांग्रेस समेत विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
वहीं मीडिया में पुलिस चौकी के वॉशरूम की तस्वीरें आई है। इसमें देखा जा सकता है कि वॉशरूम के अंदर सिर्फ एक नल दिख रहा, जो कि जमीन से करीब दो फीट की ऊंचाई पर था।
उसी पाइप में एक टोटी लगी हुई है। इसके अलावा पूरे वॉशरूम में न कोई पाइप है और न ही कोई कुंडी। हवालात के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसकी फुटेज अभी सामने नहीं आई है।